सीकर: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का हुआ अधिवेशन, नई कार्यकारिणी में ये नाम शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1589952

सीकर: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का हुआ अधिवेशन, नई कार्यकारिणी में ये नाम शामिल

Sikar News:  सीकर के लक्ष्मणगढ़ के लालकुआं के पास राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा का अधिवेशन शिक्षक नेता देवीसिंह मुण्ड की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. जिसमें नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया. 

 

 सीकर: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का हुआ अधिवेशन, नई कार्यकारिणी में ये नाम शामिल

Sikar News: सीकर, लक्ष्मणगढ़ के लालकुआं के पास रविवार दोपहर को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पूनिया ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन समय-समय पर विभिन्न आंदोलन सहित विभिन्न स्तर पर प्रयासरत हैं.

 ओर संगठन अनुशासन के लिए जाना जाता है. पूनिया ने कहा कि शिक्षको की पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा राज्य सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. इस दौरान शिक्षक नेता देवीसिंह मुण्ड की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में पर्यवेक्षक मनफूल बगड़िया, निर्वाचन अधिकारी राजपाल रूहेला सहित अनेक नेता मंचासीन थे. कार्यक्रम में शाखा सचिव महेश गढ़वाल में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

जबकि कोषाध्यक्ष प्रहलाद जांगिड़ ने वार्षिक आय और वे प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी राजपाल रूहेला ने राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की कार्यकारिणी भंग की घोषणा कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की.

ये रहे मौजूद
उपसभा अध्यक्ष प्यारेलाल डोटासरा, अध्यक्ष देवी सिंह मुण्ड,मंत्री महेश गढ़वाल,कोषाध्यक्ष प्रहलाद जांगिड़, उपध्याक्ष अमित शर्मा व हनुमान प्रसाद शर्मा, संघर्ष समिति संयोजक रामोतार फगेडियां, कार्यालय मंत्री भंवर सिंह मुण्ड, उपसंयोजक ओमप्रकाश सर्वा व दिनेश कुमार बगड़िया, प्रवक्ता सुरेन्द्र मोदी,संयुक्त मंत्री सुरेंद्र बालाण को बनाया गया. कार्यक्रम का संचालन रामोतार फगेडिया ने किया. इस दौरान रामचंद्र मील शिक्षक मौजूद थे. पर्यवेक्षक मनफूल बगड़िया ने मनोनीत सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Trending news