Sikar News: देहरादून से खाटूश्यामजी के दर्शन करने आए 3 भक्तों का दर्दनाक हादसा, एक की मौत, तीन घायल, बस ड्राइवर फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2521824

Sikar News: देहरादून से खाटूश्यामजी के दर्शन करने आए 3 भक्तों का दर्दनाक हादसा, एक की मौत, तीन घायल, बस ड्राइवर फरार

सीकर जिले के खाटूश्यामजी में देहरादून डिफेंस एकेडमी में अध्ययन कर रहे 4 युवक श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर पैदल वापस लोट रहे 3 भक्तों को खाटूश्यामजी से रींगस जारही अज्ञात बस ने चौमूपुरोहितान के पास पिछे से टक्कर मारने से सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गये.   ये भी पढ़ें- Raja

Sikar News: देहरादून से खाटूश्यामजी के दर्शन करने आए  3 भक्तों का दर्दनाक हादसा, एक की मौत, तीन घायल, बस ड्राइवर फरार
Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में देहरादून डिफेंस एकेडमी में अध्ययन कर रहे 4 युवक श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर पैदल वापस लोट रहे 3 भक्तों को खाटूश्यामजी से रींगस जारही अज्ञात बस ने चौमूपुरोहितान के पास पिछे से टक्कर मारने से सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गये.
 
 
श्याम भक्तों को टक्कर मारने के बाद मौके से बस को लेकर ड्राइवर फरार हो गया.सुचना पर हेड कांस्टेबल सुनिल मय जाप्ता मौके पर पहुंच घायलों को 108 एम्बुलेंस से खाटूश्यामजी अस्पताल में भेजा गया.जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद देबू पुत्र विरेन्द्र निवासी भरतपुर को मृत घोषित कर दिया.वही प्राथमिक उपचार के बाद कर्ण पुत्र भरत जाट यूपी,मानवेन्द्र पुत्र प्रतापसिंह मसेलिया की गंभीर स्थिति होने पर सीकर रेफर कर दिया गया. 
 

जानकारी के अनुसार देहरादून डिफेंस एकेडमी में पड़ने वाले 4 दोस्त श्याम दर्शनों को आये और बाबा श्याम के दर्शन कर वापस रींगस के लिये पैदल रवाना हो गये.लेकिन रींगस पहुंचने से पहले ही तीन दोस्त सड़क हादसे के शिकार हो गये अंशु पंचोरी पुत्र डोरीलाल देहरादून में बच गया था.वही मृतक देबू के शव को अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया.परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा.पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार बस ड्राइवर की तलाश में जुटी.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news