Trending Photos
Tonk News : नगरपालिका मालपुरा कार्यालय के बाहर वार्ड नंबर 33 के पार्षद सुरेंद्र सिंह राव ने अपनी मांगों का समाधान नहीं होने पर आज से धरना प्रदर्शन किया शुरू. पार्षद सुरेंद्र राव ने बताया कि 29 नवंबर को ही उसने नगरपालिका में कुछ मांगे रखी थी जिनका आज दिन तक कोई समाधान नहीं किया गया है. उनके द्वारा मांगी गई पत्रावली आज दिन तक उनको नहीं दी गई है. मामले को लेकर उन्होंने गत दिनों उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा को भी ज्ञापन सौंपा था लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर आज उनको मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है. जैसे ही उनकी मांगों पर अमल हो जाएगा धरना समाप्त कर दिया जाएगा.
मांग पत्र में 1 मई 2022 से 28.11.2022 तक स्ट्री ऑफलैण्ड (खांचा भूमि ) कितनी पत्रावलियां नियमन की गई इनकी नकल उपलब्ध करवाने, इस वित्तिय वर्ष मे 1 लाख रूपये तक या 1 लाख रूपये से नीचे व कितने कार्य हुए जिनकी मय सुची पत्रावली उपलब्ध करवाने, नगरपालिका में भंडार शाखा का पिछले 6 माह का वितरण एवं क्रयशुदा सामानों की सूची की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध करवाने, नगरपालिका द्वारा इस वित्तिय वर्ष मे अब तक कितनी लाईटो का क्रय किया गया, कितने का भूगतान किया गया, किस टेण्डर द्वारा खरीदी गई समस्त पत्रावली उपलब्ध करवाने, इन्दिरा रसोई योजना की व्यवस्था में टेबिल कुर्सी व आवश्यक सामान उपलब्धता हेतु किस फर्म को टेण्डर जारी किया गया तथा कितनी राशि भूगतान की गई व ड्राईवरों की कितनी सैलेरी नगरपालिका द्वारा एक माह की पहल संस्थान को दी जा रही है.
Reporter- Purshottam Joshi
ये भी पढ़े..
राहुल गांधी के पहुंचने से पहले धारीवाल के गढ़ कोटा में पायलट के पोस्टर लगाने पर बैन!
राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी के सामने ये 5 चुनौतियां, गहलोत-पायलट की सुलह से शुरुआत