Rajasthan News: समरावता कांड की जांच करने टोंक पहुंचे SC-ST आयोग के सदस्य, बोले- 'बाहरी साज़िश का हाथ...'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2600224

Rajasthan News: समरावता कांड की जांच करने टोंक पहुंचे SC-ST आयोग के सदस्य, बोले- 'बाहरी साज़िश का हाथ...'

Rajasthan News: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य निरुपम चकमा ने जानकारी दी है कि आयोग की टीम आज समरावता गांव दौरा करने जा रही है. टीम ग्रामीणों के बयान लेगी.

Rajasthan News: समरावता कांड की जांच करने टोंक पहुंचे SC-ST आयोग के सदस्य, बोले- 'बाहरी साज़िश का हाथ...'

Rajasthan News: टोंक जिले के समरावता गांव में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी. इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य निरुपम चकमा सोमवार को अपनी टीम के साथ टोंक में 2 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और कई लोगों के बयान दर्ज किए. मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि समरावता में हुई इस बड़ी घटना को रोका जा सकता था.

देवली-उनियारा उपचुनाव के मतदान के दौरान टोंक के समरावता मतदान केंद्र पर थप्पड़ कांड हुआ था. इसके बाद गांव में हिंसा, आगजनी, उपद्रव और लाठीचार्ज जैसी घटनाएं हुईं. इन घटनाओं के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आयोग के सदस्य निरुपम चकमा ने जिला पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से मामले की पूरी रिपोर्ट ली है. वहीं उन्होंने कहा कि जांच होगी कि कोई बाहरी साज़िश का हाथ तो नहीं है.

चकमा ने बताया कि आयोग की टीम मंगलवार, 14 जनवरी को समरावता गांव के दौरे पर रहने वाली है. वहां ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जाएंगे. वहीं प्रकरण से जुड़े तथ्यों की भी पुष्टि की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग को जो भी शिकायतें मिली हैं, उन पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जाएगा. निष्पक्षता के साथ हर रिपोर्ट दी जाएगी.

जिला परिषद सभागार में हुई बैठक के दौरान आयोग ने प्रकरण से जुड़े कई वीडियो फुटेज देखे. टीम ने घटनाक्रम की गहन समीक्षा की. मीडिया से बातचीत में चकमा ने कहा कि आयोग का उद्देश्य पूरे मामले में निष्पक्ष निष्कर्ष देना है. टीम ने यह जानने की कोशिश भी की कि ये घटना क्यों घटी और इसके पीछे के क्या कारण रहा है.

बता दें कि समरावता गांव में 13 नवंबर को देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस दौरान यहां मतदान का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया था. तभी तीन वोट डाले जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. इससे पहले ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर वोटिंग का बहिष्कार भी शुरू किया था. थप्पड़ कांड के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था और नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Trending news