REET Exam 2023: टोंक में पेपर ना मिलने पर विवेक कॉलेज में छात्रों का हंगामा, ढाई घंटे देर से शुरू हुई परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587638

REET Exam 2023: टोंक में पेपर ना मिलने पर विवेक कॉलेज में छात्रों का हंगामा, ढाई घंटे देर से शुरू हुई परीक्षा

Tonk News: टोंक के विवेक कॉलेज में देर से पेपर मिलने की वजह से परीक्षार्थियों ने हंगामा मचा दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास के बाद ढाई घंटे देर से पेपर शुरू हो सका.

REET Exam 2023: टोंक में पेपर ना मिलने पर विवेक कॉलेज में छात्रों का हंगामा, ढाई घंटे देर से शुरू हुई परीक्षा

Tonk: टोंक में रीट परीक्षा की दूसरी पारी में पेपर नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. जिसके बाद विवेक कॉलेज में परीक्षार्थियों ने हंगामा मचा दिया. अभ्यर्थियों के बवाल के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सुलह के प्रयास किया और आखिरकार हंगामा शांत हो गया.  पेपर ना आने की खबर के बाद हुए हंगामे और मानमनौवल की वजह से ढाई घंटे देरी के बाद दूसरी पारी का पेपर शुरू हो सका.

ये भी पढ़ें- REET Exam 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, पहली पारी में उदयपुर में 94.74% उपस्थिति, देखें Video

बता दें कि परीक्षा केंद्र पर करीब 600 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. लेकिन करीब 60 परीक्षार्थियों को सामाजिक विज्ञान का पेपर नहीं मिला था. जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश शुरू की. छात्रों को लग रहा था कि कहीं किसी वजह से फिर से पेपर लीक ना हो जाए. लेकिन अधिकारियों के प्रयास के बाद हंगामा शांत हुआ, और ढाई घंटे देरी के बाद दूसरी पारी का पेपर शुरू हो सका. वहीं इस मामले में परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी सुगर सिंह ने कहा कि कंट्रोल रूप को अब तक जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- Paper Leak News: पेपर लीक के मामले में राजस्थान सबसे आगे, 5 साल में इतनी परीक्षाएं हुईं रद्द

साढ़े 3 बजे पहुंचा 2 कमरों में पेपर 

जानकारी के अनुसार टोंक के विवेक कॉलेज (Vivek College) में दूसरी पारी में परीक्षा के दर्मियान पेपर कम पड़ने से अभ्यर्थियों ने बखेड़ा कर दिया. दो कमरों में पेपर करीब साढ़े 3 बजे पहुंचा. अभ्यर्थी परीक्षा रूम से बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अव्यस्थाओं का आरोप लगाया. उन्होंने परीक्षा दोबारा कराने की भी मांग की.

वहीं इस मामले में कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने कहा कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. एक केंद्र के 2 कमरों में पेपर पहुंचने में लेट हुआ है. परीक्षार्थी इस मामले को लेकर बखेड़ा न खड़ा करें. इस सेंटर के लगभग 540 परीक्षार्थियों की परीक्षा शाम को 6 बजे से कराई गई. उन्होंने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन की ओर से भोजन और घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है.

Reporter- Alok Sharma

Trending news