Tonk news: संभाग स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन में भाईचारा बढ़ाने का आह्नान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1818604

Tonk news: संभाग स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन में भाईचारा बढ़ाने का आह्नान

Tonk today news: राजस्थान के टोंक जिले में 9 अगस्त शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान के तत्वाधान में एक दिवसीय संभाग स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन बुधवार को जिला मुख्यालय के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.

Tonk news: संभाग स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन में भाईचारा बढ़ाने का आह्नान

Tonk news: राजस्थान के टोंक जिले में 9 अगस्त शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान के तत्वाधान में एक दिवसीय संभाग स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन बुधवार को जिला मुख्यालय के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इसमें वक्ताओं ने इंसानियत को कायम रखने और देश में भाईचारा बढ़ाने का आह्नान किया. कौमी एकता सम्मेलन में गांधीवादी विचारक धर्मवीर कटेवा ने कहा कि गांधीजी ने जीवन में साध्य की प्राप्ति के लिए उत्तम साधन की आवश्यकता पर जोर दिया. उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव फिरोज अख्तर ने गांधीजी के जीवन दर्शन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू सत्य और अहिंसा पर अपने विचार व्यक्त किए.

 संत रामनिवास महाराज ने कहा कि सत्य की प्राप्ति सहज संभव नहीं है. इसके लिए उन्होंने आत्मशुद्धिकरण पर बल दिया. एसीईओ मुरारी लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवता से बड़ी कोई चीज़ नहीं है भारत में सब लोग वर्षों से भाईचारें से रहते आए है, यह भाईचारा हमेशा कायम रहना चाहिए. सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. पीसी जैन ने कहा कि भारत देश एकता में अनेकता का अनूठा उदाहरण है. हम सब एक है के जरिये एकता का संदेश देकर जाति-धर्म से पहले मानवता को देखना चाहिए. पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी ने कहा कि ईश्वर ने सृष्टि को बनाया जहां कोई जाति-धर्म नहीं है. ईश्वर एक है, बस मानने वालों का तरीका अलग-अलग है. 

यह भी पढ़े- World News: बिल्ली को जान से मारने की धमकी देकर करता रहा चचेरी बहन से बलात्कार, ऐसे खुली पोल

अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ. जिया टोंकी ने मुल्क की तरक्की के लिए लोगों के बीच प्रेम और सदभाव की बात कही. एडवोकेट महावीर तोगड़ा ने कहा कि हमें गांधी के विचारों को अपनाना होगा. महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील बंसल ने गांधी जी के संदेश को जीवन में आत्मसात करने की बात कही. ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने कहा कि 81 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद किया था.

 इससे पूर्व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ टोंक द्वारा संभाग स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन के अवसर पर रोडवेस बस स्टैण्ड स्थित गांधी वाटिका से शांति एवं अहिंसा का संदेश देती हुई रैली निकाली गई जिसमें शहर के विभिन्न समुदाय के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई.इस दौरान डीएमओ नितेश जैन, एडवोकेट शहाब अहमद खान, पंकज यादव, एडवोकेट एसएम सलीम नकवी, पार्षद धन्ना यादव, गीता सोलंकी, शंकर लाल चौधरी, नवीन त्रिपाठी शैलेंद्र शर्मा, कैलाश माली, दिवान गुर्जर, एडवोकेट सआदत अली नकवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

 

Trending news