पैदल स्कूल जा रहे थे भाई-बहन, तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर हुई मौत! गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे की घटना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1300428

पैदल स्कूल जा रहे थे भाई-बहन, तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर हुई मौत! गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे की घटना

हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित पीलका कट के पास हादसा हुआ. जहां पीलका निवासी अखिल कुमार पुत्र लालूराम अपने साथी सवाराम के साथ बाइक पर सवार हो कर बेकरिया किनोर जा रहजे था. 

पैदल स्कूल जा रहे थे भाई-बहन, तेज रफ्तार कार ने कुचला.

Gogunda: उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों और पैदल स्कूल जा रहे भाई-बहन को चपेट में ले लिया. जिसमें भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गयी है, वहीं बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हैं. जिन्हें सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया.

बताया जा रहा है कि यह हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित पीलका कट के पास हादसा हुआ. जहां पीलका निवासी अखिल कुमार पुत्र लालूराम अपने साथी सवाराम के साथ बाइक पर सवार हो कर बेकरिया किनोर जा रहजे था. तो वहीं हुंसा राम अपनी बहन सुवाली कुमारी को स्कूल छोड़ने पैदल जा रहा था.

इन्होंने हाईवे पर पीलका कट क्रॉस ही किया था कि इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आई गुजरात नंबर की एक कार ने पहले भाई-बहन हुंसाराम और सुवाली को टक्कर मारी. फिर बाइक सवार अखिल कुमार और सवाराम को भी चपेट में ले लिया.

कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में हुंसा और सुवाली की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, अखिल और सवाराम गंभीर घायल है. हादसे के बाद कार सवार गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलने पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय भिजवाया. वहीं, भाई-बहन के शवों को बेकरिया हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किए. पुलिस ने कार को जब्त के लिया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़ें ..राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग

बाड़ी में फुलरिया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, हुई मौत

Trending news