जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन उदयपुर शहर के निकट स्थित बडगांव ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस अवसर पर बड़गांव स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने खेलों का आगाज किया. इसके साथ ही जिले की समस्त 652 ग्राम पंचायतों में एक साथ खेलों का आगाज हुआ. जिससे मनो पूरा जिला खेलों के रंग में रंगा नजर आया.
प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने किया शुभारम्भ
जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन उदयपुर शहर के निकट स्थित बडगांव ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ. जहां जिला प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का ध्वज फहरा कर इसका शुभारम्भ किया. प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली और राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का ध्वजारोहण करते हुए प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और महाकुंभ शुरू हो गया.
राजीव गांधी का सपना होगा साकार-मंत्री जाट
प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने उद्घाटन समारोह में कहा कि इसी दिन मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ जो हॉकी के जादूगर थे और इसी दिन खेल दिवस भी मनाया जाता है ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के शुभारम्भ के लिए इस दिन का चयन किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भी खेलों को प्रोत्साहित करने के पैरोकार थे और उन्होंने विविध आयोजनों से हिंदुस्तान में खेलों का माहौल तैयार किया. मंत्री जाट ने कहा कि इन खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने का सन्देश भी जाएगा.
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिल सकेगा मौका -गरासिया
समरोह में मौजूद पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में तीस लाख ग्रामवासियों ने पंजीयन करवा कर अपार उत्साह दिखाया है, जो अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे आने और अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उन्होंने सभी को खेल दिवस की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से फिटनेस का सन्देश देशभर में जाएगा.
खेलों से बढ़ेगा भाईचारा-जिला कलेक्टर
कलेक्टर मीणा ने कहा कि जिस भावना से सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रारंभ किये हैं उससे राज्य की प्रगति और आपस में भाईचारा और देशभक्ति का भाव बढ़ने के साथ ही प्रतिभाएं आगे आएंगी. उन्होंने कहा कि उदयपुर हमेशा खेलों में अग्रणी रहा है और यहां लिम्बाराम, फूलचंद और श्यामलाल जैसी प्रतिभाएं आगे आई हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल तक जाने का यहाँ मौजूद खिलाड़ी संकल्प लें. उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचने के लिए सभी ग्रामवासियों का आभार जताया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कार्यक्रम को बड़गांव पंचायत समिति प्रधान प्रतिभा नागदा ने भी संबोधित किया. प्रारंभ में बड़गांव के सरपंच संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने सभी अतिथियों का पगड़ी, उपरना व माल्यार्पण कर स्वागत किया.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पंड्या, डॉ. विवेक कटारा, पंकज कुमार शर्मा, दिनेश श्रीमाली, प्रदीप सिंह, फतहसिंह राठौड़, अरुण टांक, विनोद जैन, बड़गांव एसडीएम मोनिका जाखड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल, प्रधानाचार्य वंदना गिलूंडिया भैरूसिंह राठौड़, सुरेश सुथार, जमनालाल शर्मा, विद्या शर्मा, विनोद शर्मा, घनश्याम त्रिवेदी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालय के स्टाफ सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप