PM Modi in Bhilwada : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा के आसींद में गुर्जर समाज के लोक देवता भगवन देवनारायण के 1111 वे जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए पहुंच चुके हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर बहपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत किया.
Trending Photos
PM Modi in Bhilwada : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा के आसींद में गुर्जर समाज के लोक देवता भगवन देवनारायण के 1111 वे जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए पहुंच चुके हैं. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. जहां से हेलीकाप्टर के जरिए पीएम मोदी भीलवाड़ा पहुंचे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर बहपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत किया.
वसुंधरा राजे ने ने कहा कि भगवान देवनारायण जी के 1111वें जन्मोत्सव पर उनकी वंदना के लिए मालासेरी डूंगरी (आसींद) पधारने पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत है। लोकदेवता देवनारायण जी की कृपा और आपका मार्गदर्शन पाकर 'पुण्य धरा राजस्थान' हर्षित है.
भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें जन्मोत्सव पर उनकी वंदना के लिए मालासेरी डूंगरी (आसींद) पधारने पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत है। लोकदेवता देवनारायण जी की कृपा और आपका मार्गदर्शन पाकर 'पुण्य धरा राजस्थान' हर्षित है।#DevnarayanJayanti pic.twitter.com/1YjbtXB9Wy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 28, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भगवान देवनारायण जी की पावन धरा मालासेरी डूंगरी पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन.
भगवान देवनारायण जी की पावन धरा मालासेरी डूंगरी पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन!#DevNarayanBhagwanKiJai
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 28, 2023
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी के 1111 वें जन्मोत्सव (अवतरण दिवस) के अवसर पर मालासेरी डूंगरी (आसींद) में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन पर हार्दिक अभिनंदन.
भगवान श्री देवनारायण जी के 1111 वें जन्मोत्सव (अवतरण दिवस) के अवसर पर मालासेरी डूंगरी (आसींद) में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आगमन पर हार्दिक अभिनंदन!#Rajasthan pic.twitter.com/Hx5eQvkcb7
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 28, 2023
ये भी पढ़ें..
पेपर लीक पर धरने के बीच किरोड़ी को याद आए बागेश्वर धाम, जाने गहलोत पर कैसे कसा तंज
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के घर आई राजस्थानी बहू, दीया कुमारी के पैलेस में लिए फेरे