Bharatpur News : भरतपुर में के बयाना में अवैध खनन के खिलाफ बयाना सर्किल में बड़ी कार्यवाही की गई है. इस दौरान अवैध खनन की ठेवियो से भरे 17 ट्रक व ट्रेलर जब्त किए हैं. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई. मुख्य सड़क मार्गों से अवैध खनन सामग्री से भरे टैक्टर एवं ट्रकों को लेकर गांव में खनन माफिया घुसे. एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर कार्यवाही की. गत दिनों मामले में सीएम अशोक गहलोत से अवैध खनन की शिकायत हुई थी. इसके बाद एक्शन में पुलिस महकमा आया.