Rajasthan News: मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ अपने भक्तों के मनोकामना पूर्ण करने के लिए जाने जाते हैं. अपने पैरों से विकलांग एक भक्त मनोकामना पूर्ण होने पर कोटड़ी चारभुजा नाथ के दर घुटनों व कोहनियों के बल चल कर पहुंचा. संगतपुरिया निवासी रामलाल गुर्जर अपने पैरों से विकलांग है, जिसने कोटड़ी चारभुजा नाथ से मनोकामना की और उनका पुत्र गौरी शंकर का थर्ड ग्रेड शिक्षक में चयन हो गया. तो अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर कल शनिवार दोपहर बाद अपने घर से घुटनों व कोहनियों के बल चलते हुए आज दोपहर बाद 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में पहुंचे. देखिए वीडियो-