Chaitra Navratri 2023, Maa Kushmanda : आज मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. मां कूष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता कूष्मांडा ने ही ब्रहांड की रचना की थी. कहा जाता है कि देवी कुष्मांडा की सच्चे मन से की गयी पूजा और भक्ति की जाए तो मां प्रसन्न होकर भक्तों की झोली भर देती है. आइए जानते हैं मां कूष्मांडा की पूजा विधि और मंत्र...