Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा क्षेत्र के छापी गांव में आज मंगलवार को दिवाली के बाद भाई दूज पर होने वाली गाय दौड़ मेले का आयोजन हुआ. गाय दौड़ में एक साथ रंग बिरंगी 200 गायों ने दौड़ लगाई. छापी सरपंच आशा देवी मनात ने बताया की छापी समेत आसपास के गांवो में पिछले 100 साल से गाय दौड़ में जितने वाली गाय के रंग से ही आने वाले साल के भविष्य का अनुमान लगाया जाता है. यदि सफेद गाय जीती तो आने वाला साल अच्छा बितेगा. करीब आधा किमी तक दौड़ लगाते हुए सफेद रंग की गाय ने रेस जीत ली. सफेद रंग की गाय के जीतते ही लोगो में खुशी छा गई. देखिए वीडियो