Dance Video: जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) का अनूठा स्वागत किया गया. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरोठी के विद्यार्थियों ने स्वागत किया. छात्र-छत्राओं ने मोरिया नृत्य (Moriya Dance) किया. विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मंत्री के साथ छात्र-छत्राओं ने मोरिया नृत्य किया. चारपाई पर बिठा गीत गाते हुए बच्चों ने मोरिया नृत्य किया. आदिवासी अंचल में विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को चारपाई पर बिठा मोरिया नृत्य करने की परम्परा है.