Cyclone Biporjoy, Udaipur Rajasthan : उदयपुर में विपरजॉय तूफान का असर दिखने को लगा. दिन भर रुक रुक कर बारिश का दौर चला. हालांकि मौसम में उमस बरकरार है. बारिश के कारण आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. तेज हवा से एमबी हॉस्पिटल की कार्डियोलॉजी बिल्डिंग का कांच गिरा था. ग्रामीण इलाकों से पेडो के गिरने की भी जानकारी आ रही है. कलक्टर ताराचंद मीणा आदिवासी इलाके कोटडा के दौरे पर रहे. देखिए वीडियो-