Dadiya News: PM मोदी द्वारा विकास कार्यों की शुरुवात बटन दबाकर हो चुकी है. PM ने ने पूर्व विवादित 3 नदियों को 3 बैराजों की सौगात दी है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पिछले 17 सालों से 3 नदियों के जल को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे आज PM मोदी ने सुलझा दिया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-