Dholpur News : धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के आवासीय परिसर और स्कूल प्रांगण में पैंथर और भालू दिखने से स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों में भारी दहशत देखी जा रही है. वन विभाग को स्कूल प्रबंधन ने अवगत भी करा दिया है. लेकिन अभी तक वन्यजीवों का रैस्क्यू नहीं किया गया है. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने बताया कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के आवासीय परिसर और स्कूल प्रांगण में पैंथर और भालू देखा गया है. दोनों की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई है. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के आस-पास जंगल में होने की वजह से भालुओं की चहल कदमी अमूमन बनी रहती है.