Hawamahal, AI Video: उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां एक से बढ़कर एक इमारत है. सोचिए की जयपुर में बना हवामहल भी अगर उदयपुर में होता तो कैसा होता. AI ने इस कल्पना की शानदार तस्वीरें दिखाई है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि झील किनारे बना हवा महल बेहद ही शानदार लग रहा है. जानकारी के बता दें कि 1799 में राजस्थान जयपुर बड़ी चौपड़ पर महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था. AI की इन तस्वीरों पर आप क्या कहेंगे.