Holika Dahan 2024 Date, Time And Puja Vidhi: रंगों का त्योहार होली (Holi 2024) बस आने ही वाला है. और होली से ठीक एक दिन पहले किया जाता है होलिका पूजन. होलिका अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. बुराई पर अच्छाई के जीता का प्रतीक है. इस दिनवाले दिन महिलाएं घर और जीवन की सुख-शांति के लिए होलिका की पूजा करती हैं. मान्यता है कि होलिका दहन पूजा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. तो आप भी नोट कर लिजिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या है. होलिका दहन की पूजा विधि क्या है. देखिए वीडियो-