Jaipur News: चार दिन तक जयपुर शहर में सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में काफी कचरा एकट्टठा हो गया हैं.. शहर को कचरे से छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने सहराहनीय पहल की. उन्होंने अपने हाथ में झाडू थाम कर जयपुर की सड़कों को साफ करने की जिम्मेदारी उठाई. बता दें कि अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अन्त्योदय-20 कार्यक्रमों की श्रृंखला में ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने श्रमदान - महाअभियान का शुभारंभ किया.शहर में स्वच्छता का पाठ पढ़ाने लिए जनप्रतिनिधि जब सड़कों पर झाड़ू निकालकर कचरा उठाया. लोगों ने जब यह नाजारा देखा जो वह रूक है. उन्होंने देखा की हाथ में झाड़ू थामे महापौर डॉ. सौम्या ने करीब दो घंटे से ज्यादा बिना रूके झारखंड महादेव मन्दिर, क्वीन्स रोड़ वैशाली नगर, संजय नगर कच्ची बस्ती समेत विभिन्न स्थानों पर हाथ में झाडू़ थामकर टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्यों, कमेटियों के चैयरमैन, पार्षद, स्ट्रीट वेन्डर्स के साथ मिलकर स्वच्छता महाअभियान के तहत श्रमदान किया..