Jaipur: पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में जयपुर शहर को दो जिलों में बांटने पर विरोध जताया. उन्होंने लिखा कि जनभावना के अनुसार एक ही जिला जयपुर को रखें. शहर के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखें. उन्होंने पत्र में लिखा कि पहले नगर निगम दो हिस्सों में बांटना भी अविवेकपूर्ण था.इससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई थी. सराफ ने कहा कि जयपुर को दो जिलों में बांटने का फैसला सही नहीं है. उन्होंने लिखा कि जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी और प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर को भी बांट दिया गया. सराफ का आग्रह किया कि इस अविवेकपूर्ण फैसले को सरकार वापस ले अन्यथा जयपुर शहर की जनता आन्दोलन को मजबूर होगी.