Kota News : कोचिंग नगरी कोटा में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. कोटा में छात्र ने मौत को गले लगाने से पहले छात्र ने सुसाइड नोट लिखा. छात्र ने मां-बाप से मांगी माफी, बोला- पापा...मैं हार गया !, छात्र ने अपने सुसाइड नोट में पापा के मम्मी को बहन को भाई को और दोस्तों को शोरी लिखा. यूपी के बदायू के रहने वाले छात्र ने कोटा में खुदकुशी कर ली. छात्र ने पिता ने राजस्थान सरकार पर और कोचिंग संस्थानों पर सवाल खड़े किए की आखिर बच्चे क्यो सुसाइड कर रहें हैं.