Magh Maas 2023: आज यानि 6 जनवरी को पौष माह (Push Mahina)की पूर्णिमा तिथि (Purima ki date)है और इसके बाद यानी आज सात जनवरी से हिंदू कैलेंडर( Hindu calender) के अनुसार नया महीना शुरू हो जाएगा , आज से ही माघ माह (Magh mela )की शुरूआत हो जाएगी , इस पवित्र माह में स्नान और दान का बहुत महत्व होता है (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)