सावन के महीने में सोमवार ही नहीं मंगलवार का दिन भी खास है. मंगलवार के व्रत का भी विशेष महत्व होता है. सावन का पहला मंगलवार 18 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन माता पार्वती (Mata Parvati Pujan) का पूजन किया जाता है. सावन के महीने में मंगला गौरी व्रत मुख्य तौर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के (Mangla Gauri Vrat 2022 Date) लिए करती हैं. लेकिन कुछ इलाकों में कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत करती हैं ताकि उन्हें भगवान शिव जैसा वर मिलें. जानिए मंगला गौरी व्रत कब कब है और मंगला गौरी व्रत की विधि क्या है. डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता. इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.