Rajasthan News : मन्त्री लालचंद कटारिया और मुरारीलाल मीणा की गाड़ी का एक्सीडेन्ट हो गया. जोधपुर से लौटते वक्त हादसा हुआ. नागौर से पहले बीकानेर बाइपास के पास हादसा हुआ दोनों मन्त्री और उनका स्टाफ सकुशल है. सामने से गलत दिशा में दूसरी गाड़ी आ रही थी. उसके चलते मन्त्रियों की कार का बैलेंस बिगड़ा. बहरहाल सभी लोग सकुशल बताए जा रहे हैं. दोनों मन्त्री किसान सम्मेलन के लिए जोधपुर गए थे .