आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान ने एक नया इतिहास कायम कर दिया है. आज प्रदेशभर के करीब 1 करोड़ बच्चों ने एक साथ देश भक्ति के गीतों का 15 मिनट तक निरंतर गायन किया. इनमें सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे शामिल थे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुआ. जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे. तो वहीं कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, एसीएस शिक्षा पवन कुमार गोयल, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया, उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.