Rajasthan latest news: राजस्थान में चुनाव से पहले फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ. 12 RAS अधिकारियों के तबादले हुए. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. नरेश कुमार मावल को झालावाड़ में ADM लगाया गया है. धीरेन्द्र सिंह को मालाखेड़ा अलवर में SDM की जिम्मेदारी मिली है. आकाश रंजन को देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-