Rajasthan News: राजस्थान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. गोविंद डोटासरा चुनाव समिति के अध्यक्ष होंगे. वही कुल 29 सदस्यों के नाम लिस्ट में शामिल है. गोविंद डोटासरा समिति के चेयरमैन है. वही अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश मीणा, मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई का नाम भी प्रदेश चुनाव समिति में शामिल है. नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, जुबेर खान और ललित तूनवाल को समिति में जगह मिली है.