Jodhpur News: जोधपुर शहर में अब 2 आरटीओ(RTO) कार्यालय होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जरिए की गई बजट घोषणा की अनुपालना करते हुए परिवहन विभाग की तरफ से जोधपुर में दूसरा आरटीओ कार्यालय खोलने की कवायद की जा रही है. बता दें कि परिवहन विभाग ने जोधपुर RTO द्वितीय के लिए नए पदों की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. इसी के साथ कुल 47 पदों की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इनमें से 4 नए पद स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 43 पदों को RTO प्रथम से स्थानांतरित किए गए हैं. इसके साथ ही नया स्थाई भवन बनने तक RTO द्वितीय किराए के भवन में नए RTO का कार्यालय संचालित होगा.