Rajasthan News: राजस्थान के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज कोटा दौरे पर आए हुए हैं. वे रामगंजमंडी इलाके में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के साथ कई कार्यक्रमों में विभाग लेंगे और उसके बाद वह वापस कोटा आएंगे. कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान से लाल फीता शाही को खत्म किया जाएगा और उद्योग इस तरह से स्थापित किए जाएंगे, ताकि उनसे रोजगार भी उत्पन्न हो और उत्पादन भी बढ़ें. जिससे उद्योगपतियों को भी लाभ हो और यह सतत आगे बढ़ते रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की ताकत के चलते ही प्रदेश से पानी की समस्या का पूर्णता है निराकरण किया जा रहा है और हाल ही में यह देखने को भी मिला है. देखिए वीडियो-