Rajasthan politics : आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को कुछ समय ही बचा है ऐसे में राजस्थान के सियासी गलियारों में गर्मा गर्मी का माहौल है तो वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों ने मैदान पर उतरने के लिए कमर भी कस ली है तो वहीं ZEE Rajasthan की तरफ से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर दौसा के हर सियासी मुद्दे पर नज़र बना वहां के इतिहास के ऐसे इतिहास आपके सामने लेकर आएं जो दौसा को राजनीतिक दृष्टी से खास बनाते हैं