Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. अप्रैल के मध्य में ही तापमान 42 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. राजस्थान के ज्यादातर जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. राजस्थान में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में 42.1 डिग्री पर पहुंच गया है. जैसलमेर, फलोदी, बांसवाड़ा, टोंक और बूंदी का तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. राजस्थान में फिलहाल 36 डिग्री से नीचे किसी भी जिले का तापमान दर्ज नहीं है.