Ayodhya, Shree Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दौसा के घाटा मेहंदीपुर बालाजी के पीठाधीश्वर महंत डॉ नरेश पुरी महाराज ने कहा लोगों का 500 सालों का सपना साकार होने जा रहा है. इस काम को पूरा करने में लाखों लोगों ने संघर्ष किया. मैं उन लोगों को बधाई देता हूं. इस उपलक्ष्य में मेहंदीपुर बालाजी में भी नगर वासियों के साथ मिलकर भव्य आयोजन किये जा रहे हैं 21 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तो वहीं 22 जनवरी को अखंड रामायण हनुमान चालीसा की पूर्ण आहुति होगी महायज्ञ में एक लाख आहुतियां दी जाएगी.