Sri Ganganagar : अनूपगढ़ के पब्लिक पार्क में शुक्रवार देर रात्रि एक युवक के द्वारा पार्क में घूम रही युवती का गला दबाने का मामला सामने आया है. 21 वर्षीय युवतीअपने पिता के साथ पब्लिक पार्क में घूमने के लिए आई थी. अचानक एक युवक पीछे से वहां आया और घूम रही युवती का गला दबाने लग गया. मौके पर घूम रही एक अन्य महिला ने जब गला दबाते हुए देखा तो महिला ने शोर मचाया. शोर मचाते ही युवक युवती का गला छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर एएसआई कुलदीप मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. एएसआई कुलदीप ने बताया कि फुटेज में युवक आता हुआ और वारदात के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है. फुटेज के आधार पर युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.