udaipur killing उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर मामले में क्या आतंकी कनेक्शन है.इसको लेकर एनआईए लगातार तफ्तीश में जुटी है.आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं । जांच में सामने आया है कि आरोपी गौस मोहम्मद पाकिस्तान के संपर्क में था । अब तक की जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल की हत्य़ा एक सोची समझी साजिश थी। अब इस पूरे मामले में आरोपियों की जिहादी सोच का भी खुलासा हुआ है। रियाज की नफरत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी बाइक का नंबर 2611 था। ये नंबर मुंबई आतंकी हमले की तारीख से जुड़ा है। रियाज ने बाइक भले ही किश्तों में ली हो, लेकिन गाड़ी का नंबर लेने के लिए 5 हजार रुपए की एक्स्ट्रा फीस दी थी । इस बीच मौके से स्कूटी भी बरामद किया गया है..आप इन तस्वीरों में देखिएबर्बर हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार होते दिखाई दिए. वहीं लोग किस तरह दहशत में आकर दुकानों को बंद कर दिया.ये तस्वीर बानगी हैं.लोगों में खौफ फैलाने की कितनी बड़ी साजिश थी