Uttarkashi tunnel latest Updates: उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टनल ( tunnel ) में फंसे मजदूर ( laborer ) कभी भी बाहर आ सकते हैं. टनल के बाहर एंबुलेंस ( Ambulances ) पहुंची है. टनल में सभी मजदूर सुरक्षित हैं. मजदूरों से 2 या 3 मीटर की दूरी बस अब बाकी है. कभी भी इन मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जा सकता है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-