पैगम्बर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी का मामला थमता नहीं दिख रहा है. कई संगठन नुपुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं, वही कई नुपुर के समर्थन में भी सामने आये हैं. यहीं नहीं मामले को लेकर नुपुर को आंतकी संगठनों की तरफ से मारने की धमकी भी मिली है , तो इसी बीच दंगाईयों ने सड़को पर उतर जगह-जगह पथरबाजी की ..उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में पथबाजी और तोड़फोड़ करने वालो दंगाईयों पर CM योगी आदित्यनाथ का कहर बरसेगा , इन घटनाओं को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है , जिन दंगाईयों की पहचान हो गई है उनपर कड़ी कार्यलाही की जाएगी .साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक बुलवाई , इस बैठक का साफ मकसद है का दंगाईयों को चिंहित करना और उनकी अवैध प्रापर्टी को जब्त करना तो वहीं 257 को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है..इनके घरों पर जल्द बुल्डोजर चलाए जाएंगे..इसके अलावा और भी जों दंगाई चिन्हित किए जा रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी.इन सभी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने का आदेश आज शाम की बैठक के बाद जारी किए जाएंगे..वहीं दूसरी तरफ नुपुर शर्मा मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए बड़ी बात कही है सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि-मैं सभी समुदाय के लोगों से शांति की अपील करता हूं, निष्कासित भाजपा प्रवक्ताओं की टिप्पणियों की जितनी भी निंदा की जाए कम है, पर इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा नहीं होनी चाहिए. कानून के दायरे में अपनी बात रखना ही उचित तरीका है.