देश का इकलौता मंदिर, जहां मीरा संग विराजे हैं श्री कृष्ण

Pratiksha Maurya
Feb 14, 2025

जयपुर में एक अनोखा और ऐतिहासिक मंदिर है, जहां भगवान श्रीकृष्ण मीरा बाई के साथ विराजमान हैं.

हम बात कर रहे हैं आमेर में सागर रोड पर स्थित लगभग 422 साल पुराने जगत शिरोमणि मंदिर की.

यह देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां श्रीकृष्ण के साथ मीरा बाई की मूर्ति स्थापित है.

कहा जाता है कि इसी मंदिर की मूर्ति को देखकर मीरा बाई भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो गई थीं.

जगत शिरोमणि मंदिर का निर्माण 1599 में जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह (प्रथम) की पत्नी रानी कनकावती ने करवाया था.

रानी कनकावती ने यह मंदिर अपने 14 वर्षीय पुत्र कुंवर जगत सिंह की स्मृति में शुरू करवाया था.

करीब 9 वर्षों तक चले निर्माण कार्य के बाद यह तीन मंजिला भव्य मंदिर 1608 में बनकर तैयार हुआ.

यह मंदिर मीरा बाई की भक्ति और श्रीकृष्ण के प्रति उनकी श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story