राजस्थान में तेजी पैर पसार रहा ये खतरनाक वायरस, बच्चों को बना रहा शिकार
हनुमानगढ़ जिले में इन्फ्लूएंजा बी वायरस से चार बच्चों की मौत की हो गई है.
इसके बाद से चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
चिकित्सा अधिकारियों और आशा वर्कर की टीमें प्रभावित क्षेत्रों और स्कूलों में जाकर सर्वे कर रही है.
सीएमएचओ डॉक्टर नवनीत शर्मा ने खुद बीमार बच्चों की सुध लेने उनके घरों में पहुंचे.
वहीं, बीमार बच्चों व उनके आसपास रह रहे लोगों के एहतियातन सैंपल लिए जा रहे हैं.
साथ ही दौरान सीएमएचओ शर्मा ने अभिभावकों से अपील की है.
उन्होंने बच्चों के बीमार होने पर उनको राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाने को कहा है, ताकि समय पर रिपोर्ट मिल सके.
चित्कसकों की मानें, तो यह वायरस लीवर पर अटैक करता है और गंभीर स्थिति में मौत का कारण भी बन सकता है.