कोटपूतली पुलिस ने भरा सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में मायरा
Feb 02, 2025
कोटपूतली के सरूण्ड थाना पुलिस ने सहरानीय पहल करते हुए थाने के सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में मायरा भरा है.
डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरड़क के नेतृत्व में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा समेत पुलिसकर्मी सफाई कर्मचारी प्रकाश वाल्मीक नारेहड़ा की बेटी की शादी में पहुंचे, जहां मायरा भरकर बेटी को आशीर्वाद दिया.
पुलिसकर्मियों ने मायरा भरकर एक अनूठी अनूठी मिसाल पेश की है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.
थाने के स्टॉफ ने प्रकाश वाल्मीक नारेहड़ा के रहने वाले है कि बेटी की शादी में 1 लाख 31 हजार रुपये दिए
साथ ही कपड़े और अन्य उपहार भी मायरा में दिए.
जब विवाह समारोह में डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरड़क व थानाधिकारी बाबूलाल मीणा समेत पुलिस स्टॉफ ने बहन का फर्ज निभाया तो हर कोई भावुक हो गया.
सरूण्ड थाना पुलिस के इस कदम की अब हर जगह प्रशंसा हो रही है.
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस सिर्फ कानून का पालन करने के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी खड़ी रहती है.
यह कदम समाज और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत करेगा.