राजस्थान का वो रहस्यमयी मंदिर, जहां शाम को रुकने वाले पत्थर के बन जाते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Jan 12, 2025

किराडू मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में है.

यह मंदिर रहस्यों से भरा हुआ है और विश्वभर में फेमस है.

इस मंदिर को लेकर कई बातें प्रचलित हैं.

ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी शाम के बाद रुकता है. वह पत्थर का बन जाता है.

इसके पीछे की वहज एक साधू का श्राप बताया जाता है. कहा जाता है कि साधु की अनुपस्थिति में उनके बीमार शिष्यों की किसी ने देखभाल नहीं की थी.

जिसके चलते साधु ने गांव के लोगों का दिल पत्थर का बताकर उन्हें पत्थर होने का श्राप दे दिया था.

हांलाकि इसका कोई सुबूत नहीं. लेकिन स्थानीय लोग इस बात को बहुत मानते हैं.

वह लोग किसी को भी शाम के बाद यहां रुकने नहीं देते हैं.

मंदिर को लेकर कई और कहानियां भी हैं. लेकिन साधु के श्राप को ज्यादा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story