राजस्थान की 5 क्लासिक सब्जियां, नहीं भूल पाएंगे इनका लजीज स्वाद

Zee Rajasthan Web Team
Feb 17, 2025

राजस्थान में वैसे तो खाने की कई वैराइटीज हैं.

लेकिन कुछ सब्जियां यहां की काफी पॉपुलर हैं.

इन्हें राजस्थान की क्लासिक सब्जियां भी कह सकते हैं.

जिनका स्वाद एक बाद अगर जुबान पर चढ़ जाए, तो कभी न भूला जाए.

कच्ची हल्दी की सब्जी यहां काफी मशहूर है. यह सर्दियों में बनती है.

बेसन के गट्टे की सब्जी राजस्थानी खाने की पहचान है.

छाछ और मकई से बनाई जाने वाली रबोडी की सब्जी भी काफी पॉपुलर है.

केर सांगरी की सब्जी का तो जबाव नहीं. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है.

रसगुल्ले की सब्जी भी यहां के खास व्यंजनों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story