वन्यजीव फोटोग्राफी के लिए राजस्थान की ये जगहें हैं सबसे बेस्ट

Aman Singh
Feb 15, 2025

राजस्थान वन्यजीव फोटोग्राफरों का खजाना है. यह जगह वन्यजीवन और खूबसूरत परिदृश्यों से भरी हुई है.

जवाई तेंदुआ संरक्षण रिजर्व

तेंदुए की फोटोग्राफी के लिए एक उल्लेखनीय स्थान जवाई चट्टानी परिदृश्यों और प्राचीन मंदिरों की पृष्ठभूमि में तेंदुओं के आश्चर्यजनक शॉट्स प्रदान करता है.

गजनेर वन्यजीव अभयारण्य

गजनेर विभिन्न प्रजातियों का घर है, जिसमें काले हिरण भी शामिल हैं, खूबसूरत गजनेर झील आपके वन्यजीव शॉट्स में एक अच्छी मेमोरी जोड़ती है.

माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य

माउंट आबू के ठंडे, हरे-भरे जंगल वन्य जीवन को आकर्षित करते हैं, जिनमें तेंदुए से लेकर 250 से अधिक पक्षी प्रजातियां शामिल हैं.

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

यह पक्षी अभ्यारण्य प्रवासी पक्षियों को कैमरे में कैद करने में रुचि रखने वाले फोटोग्राफरों के लिए आदर्श स्थान है.

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

रणथंभौर बंगाल टाइगर्स की आबादी के लिए प्रसिद्ध है. यह वन्यजीव फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग है.

मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान

थार रेगिस्तान में स्थित यह पार्क रेगिस्तानी वन्य जीवन की फोटोग्राफी के लिए सबसे बढ़ियां है.

सरिस्का बाघ अभयारण्य

बाघ, तेंदुआ और विभिन्न प्रकार की पक्षी प्रजातियों की तलाश में वन्यजीव फोटोग्राफरों के लिए सरिस्का एक स्वर्ग है.

VIEW ALL

Read Next Story