परिवार संग बिताना चाहते है बेहतरीन पल, तो जैसलमेर के इन जगहों का करें विजिट
Aman Singh
Feb 01, 2025
जैसलमेर शहर थार रेगिस्तान से घिरा हुआ है जहां आपको हर तरफ पीले बलुआ पत्थर दिखाई देंगे.
जैसलमेर में मंदिर, हवेलियां और किले पीले रंग में चमकते दिखेंगे और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाते हैं.
जैसलमेर शहर की वास्तुकला में जाली और झरोखे का आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, ये नजारे पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
आइए आज हम आपको जैसलमेर के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ बेहतरीन पल बिता सकते हैं.
पटवों की हवेली
पटवों की हवेली में 5 अलग-अलग महल हैं और इसे एक अमीर ब्रोकेड व्यापारी और जौहरी ने बनवाया था. 5 हवेलियां 5 पटवा भाईयों के लिए हैं.
बड़ा बाग
बड़ा बाग एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है. इसमें प्रवेश पहाड़ी के नीचे से होता है. पहली पंक्ति में कुछ स्मारक हैं, जिससे पहाड़ियों पर चढ़ने में सहायता मिलती है.
जैसलमेर का किला
जैसलमेर का किला दुनिया के बहुत कम जीवित किलों में से एक है. शहर की लगभग एक चौथाई आबादी अभी भी इस किले के भीतर रहती है.
गड़ीसर झील
गड़ीसर झील का निर्माण जैसलमेर के संस्थापक राजा रावल जैसल ने 1156 ई॰ में करवाया था. ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है.
व्यास छतरी
व्यास छतरी जैसलमेर की मुलायम रेत पर स्थित है. इसका नाम महाकाव्य महाभारत के रचयिता व्यास के नाम पर रखा गया है.
Disclaimer- यह जानकारी अलग-अलग जगहों से इकट्ठा की गई है. इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की ज़ी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है.