उदयपुर में पैंथर किसने छोड़ा, BJP या BAP,उपचुनाव से पहले बना सियासी मुद्दा
Zee Rajasthan Web Team
Oct 17, 2024
उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर अभी तक 8 लोगों की जान ले चुका है. लोग डरे हुए हैं.
इधर पैंथर की दहशत अब सियासी मुद्दा बनती दिख रही है. BJP और BAP एक दूसरे पर पैंथर छोड़ने के आरोप लगा रहे हैं.
वैसे ये दुनिया में पहला चुनाव होगा जहां मुद्दा पैंथर बन रहा है, हो भी क्यों ना स्थानीय लोग डरे हैं और आदमखोर खुला घूम रहा है.
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा है कि कुछ दिन पहले BAP ने आरोप लगाया था कि आदिवासी इलाकों में लेपर्ड जानबूझकर लाया गया.
ये आदिवासी समाज को खत्म करने की साजिश जैसा है. सांसद ने कहा कि BAPलगातार इस तरह का भ्रम फैला रही है.
BAP को जवाब देते हुए सांसद मन्नालाल रावत ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि कहीं गोगुंदा में पैंथर BAP ने तो नहीं छोड़ा है ?
BJP सासंद की ये पोस्ट वायरल हो चुकी है और उपचुनाव में चर्चा की विषय भी बन चुकी है.
इस बीच सेना से लेकर ड्रोन कैमरों तक की मदद से इस आदमखोर को तलाशा जा रहा है लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है.
आदमखोर पैंथर कब पकड़ा जाएगा ये तो पता नहीं लेकिन राजस्थान की राजनीति में पैंथर की एंट्री हो चुकी है.
VIEW ALL
पार्टनर के साथ बिताना है सुकून भरे शाही पल, तो एक बार जरूर करें विजिट इस पैलेस
Read Next Story