Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2655408
photoDetails0hindi

Agra Metro: आगरा मेट्रो को बजट में मिली रफ्तार, मनकामेश्वर से सिकंदरा तक 13 स्टेशनों पर भरेगी फर्राटा

ताजनगरी को बजट में योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने निर्माण के लिए मांगे पैसे को मंजूर करते हुए 93 करोड़ का बजट दिया है. इससे मेट्रो निर्माण कार्य का काम रफ्तार पकड़ेगा.

UPMRC ने मांगा था बजट

1/9
UPMRC ने मांगा था बजट

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार से निर्माण कार्य के आखिरी चरण को पूरा करने के लिए 93 करोड़ रुपये मांगे थे. बजट में यह पैसा मिला है.

 

निर्माण के लिए 40 करोड़ की मांग

2/9
निर्माण के लिए 40 करोड़ की मांग

जानकारी के मुताबिक यह पैसा तीन मदों में मांगा गया है.  40 करोड़ रुपये पहले और दूसरे कॉरिडोर के निर्माण और 53 करोड़ रुपये टैक्स चुकाने और अन्य कामों के लिए मांगे गए थे.

 

रफ्तार पकड़ेगा काम

3/9
रफ्तार पकड़ेगा काम

यूपीएमआरसी के निर्माण काम को लेकर मांगा गया पैसा बजट में मिलने के बाद मेट्रो के आखिरी चरण का निर्माण काम रफ्तार पकड़ेगा. जून से खंदारी तक मेट्रो ट्रेन का संचालन होने की उम्मीद है.

यहां चल रहा निर्माण कार्य

4/9
यहां चल रहा निर्माण कार्य

इसके अलावा एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस, आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन का निर्माण चल रहा है.

 

पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन

5/9
पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन

आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं. अभी ताज पूर्वी से मनकामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो फर्राटा भर रही है. विस्तार के बाद मेट्रो कुल 29.4 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

कब तक दौड़ेगी आगरा मेट्रो?

6/9
कब तक दौड़ेगी आगरा मेट्रो?

पैसा मिलने के बाद मई तक मनकामेश्वर से सिंकदरा तक स्टेशनों के निर्माण का काम पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया है. जून से पहले पहले कॉरिडोर तक मेट्रो चल सकती है.

आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर

7/9
आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर

आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर 15 किलोमीटर लंबा है. जिसका निर्माण आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक किया जाएगा. इसको लेकर भी तेजी से काम चल रहा है.

 

8 हजार करोड़ का बजट

8/9
8 हजार करोड़ का बजट

आगरा मेट्रो के निर्माण के लिए करीब 8,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. रिपोर्ट्स की मानें तो खर्च का 60 फीसदी बैंक और 40 प्रतिशत केंद्र और राज्य सरकार भुगतान करेगी.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.