Vande Bharat: आगरा के ताज से उदयपुर की खूबसूरती का दीदार चंद घंटों में, इस वंदेभारत का नंबर नोट कर लें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2363231

Vande Bharat: आगरा के ताज से उदयपुर की खूबसूरती का दीदार चंद घंटों में, इस वंदेभारत का नंबर नोट कर लें

Vande Bharat Train: यूपी वालों के लिए खुशखबरी है. एक और शहर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. इसके चलते दो पर्यटन सिटी की आवाजाही आसान हो जाएगी.

Vande Bharat: आगरा के ताज से उदयपुर की खूबसूरती का दीदार चंद घंटों में, इस वंदेभारत का नंबर नोट कर लें

Vande Bharat Train: यूपी वालों के लिए खुशखबरी है. एक और शहर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. इसके चलते दो पर्यटन सिटी की आवाजाही आसान हो जाएगी. वंदे भारत ट्रेन आगरा से राजस्थान के उदयपुर तक चलेगी. रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन की टाइमिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

कहां से चलेगी 
वंदे भारत ट्रेन नंबर (20981/20982) का संचालन आगरा कैंट से उदयपुर सिटी के बीच किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 2 सितंबर से हो जाएगी. बुधवार को रेलवे ने इस ट्रेन की घोषणा की है. आगरा से उदयपुर का सफर महज 8 घंटा 45 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा फायदा देश ही नहीं विदेशी टूरिस्टों को भी होगा, जो उदयपुर के साथ आगरा घूमने आते हैं. 

जान लें टाइमिंग और रूट
टाइम टेबल के मुताबिक यह ट्रेन उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से सुबह 5.45 पर छूटेगी और दोपहर 2.30 पर आगरा कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी. वापसी में आगरा कैंट से यह दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11.45 पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी. उदयपुर और आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कुल सात स्टेशनों पर रुकेगी. जिनमें राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन शामिल हैं. 

ट्रेन में होंगे 8 कोच
हालांकि ट्रेन का किराया कितना होगा, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि एक दो दिन के भीतर रेलवे बोर्ड रेल किराया तय कर जारी कर देगा. वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें एक कोच एग्जीक्यूटिव क्लास का होगा. आगरा से अभी दो वंदे भारत ट्रेन (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन और खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन) चल रही हैं, इसके जुड़ने से यह संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी.  

यह भी पढ़ें - ये यूनिवर्सिटी देती हैं IAS-IPS की फ्री कोचिंग, फिर कोचिंग सेंटर्स में लाखों रुपये क्यों फूंकना

यह भी पढ़ें - हरियाली तीज पर ट्राई करें ये आई मेकअप लुक,नहीं हटेगी पिया जी की नजर

 

 

Trending news