Viral Video:सोशल मीडिया पर इस समय वृंदावन का एक वीडियो वायरल है जिसमें कि लोग मंदिर की दीवार से निकलते पानी को चरणामृत समझकर पी रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ एक शख्स नहीं बल्कि कई लोगों ने ऐसा किया.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जो कभी सामने वाले गुदगुदाता है तो कभी देखकर बहुत गुस्सा होता है. हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के बाहर की दीवार से निकलते पानी को लोग पी रहे हैं और इसे चरणामृत बता रहे हैं.
लोग वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ये भगवान के चरणों का जल है. हालांकि वीडियो में एक शख्स बताता है कि ये चरणामृत नहीं है बल्कि एसी से टपकने वाला पानी है. वीडियो में शख्स कहता दिख रहा है कि मंदिर के पुजारियों का भी कहना है कि जो पानी आ रहा है वह एसी का है न कि भगवान के चरणों से आ रहा है.
अब इस वीडियो पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त दीवार पर बने हाथी की आकृति से निकलते पानी को पी रहे हैं. एक को देख दूसरा यह जल पीने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक महिला ऐसा करती है तो वीडियो बनाने वाला आदमी कह रहा है कि दीदी ये AC का पानी है . चरणों का पानी नहीं है ठाकुर जी के.
शख्स ने बताया कि मंदिर के पुजारियों ने भी इस बात का खंडन किया कि जो जल आ रहा है वह AC से आ रहा है ना कि हमारे ठाकुर जी के चरणों से. इसलिए जो लोग इसको चरणामृत समझकर पीते हैं वे कृपया इसे ना पीएं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी अधिक शेयर किया जा रहा है.
Serious education is needed 100%
People are drinking AC water, thinking it is 'Charanamrit' from the feet of God !! pic.twitter.com/bYJTwbvnNK
— ZORO (@BroominsKaBaap) November 3, 2024
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि समाज में अंधविश्वास अभी बना हुआ है. लोग चरणामृत के नाम पर एसी का पानी पी रहे हैं. इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देखा है और कमेंट किए हैं.
यह भी पढ़ें: राह चलते डॉक्टर ने भिखारी को दे दी ऐसी चीज, Video वायरल होने पर जमकर हुई खिंचाई