Eastern Western Corridor in Gonda: गोंडा को ईस्टर्न-वेस्टर्न रेल कॉरिडोर का तोहफा मिला है. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के विकास और कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.- इससे सड़क और रेल यातायात में सुधार होगा और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. पढ़िए पूरी खबर...
शुक्रवार को यूपी के रोड नेटवर्क के लिए खजाना खोल दिया गया. इस क्रम में आगरा-अलीगढ़ रोड सिक्स लेन का होगा इसके अलावा गोंडा में 30 किमी ईस्टर्न वेस्टर्न कॉरिडोर बनेगा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के कई शहरों की टू लेन को फोर लेन, फोर लेन को सिक्स लेन बनाने की घोषणा की.
वाराणसी से कोलकाता और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 75,000 करोड़ रुपये की लागत से रोड नेटवर्क प्रस्तावित है. भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय स्वीकृतियां के बाद जल्दी काम शुरू हो जाएगा.
आगरा से अलीगढ़, बदायूं से बरेली, प्रयागराज से वाराणसी सिक्स लेन, जौनपुर के मुगराबादशाहपुर में 2 लेन का बाईपास, गोंडा में 30 किलोमीटर ईस्टर्न वेस्टर्न कॉरिडोर लेन बनेगी.
प्रयागराज में गंगा के समानान्तर और नैनी में सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर पुल बन सकता है.
खुर्रमनगर से कुकरैल फ्लाईओवर पर एक लीफ बनेगी. सुलतापुर से फैजाबाद रोड को जोड़ने वाली 10 किमी टू लेन सर्विस रोड बनेगी. बनी से मोहनलालगंज होते हुए गोसाईगंज तक 40 किमी नया राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भी काम होगा.
कानपुर,बरेली,प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, प्रतापगढ़ और वाराणसी में बाईपास बनेगा.
लखनऊ में आउटर रिंग रोड पर एयर बस चलाई जा सकती हैं. एय़र होस्टेस की तरह बस होस्टेस होंगी.
यूपी में जितने भी रेलवे ओवरब्रिज बन रहे हैं, उनका पूरा काम यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन के पास है.
प्रदेश में अब तक 1.25 लाख करोड़ की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और एक लाख करोड़ रुपये की योजनाएं पाइपलाइन में हैं.
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माण में पहली बार जर्मनी की ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट मशीन एंड गाइडेड कंस्ट्रक्शन (एआईएमजीसी) तकनीक का इस्तेमाल किया गया. हाईवे पर एक ट्रक मिट्टी भी गिरती है तो हमारे दफ्तर को पता चल जाता है। क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता है
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.