Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2607928
photoDetails0hindi

दिल्ली में एक क्रिकेटर के घर पहली बार मिले थे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज, पढ़ें कैसे शुरू खिलाड़ी और सासंद की लव स्टोरी

Rinku Singh Priya Saroj Love Story: जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह सुर्खियों में हैं. वजह है कि दोनों का रिश्ता लगभग फाइनल हो चुका है.. जानिए उनकी प्रेमकहानी के बारे में सब कुछ...

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज Love Story

1/9
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज Love Story

क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रिश्ता तय हो गया है. प्रिया के पिता और समाजवादी पार्टी के नेता तूफानी सरोज ने रिंकू के साथ अपनी बेटी के रिश्ते पर मुहर लगा दी है. उन्होंने बताया कि दोनों की सगाई हो चुकी है. क्या आपको पता रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात कैसे हुई? जानिए उनकी प्रेमकहानी के बारे में सबकुछ.

 

रिंकू और प्रिया की सगाई

2/9
रिंकू और प्रिया की सगाई

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही रिंकू और प्रिया की सगाई होगी और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.क्या आपको पता है कि दोनों की मुलाकात कैसे और कहां पर हुई थी. जानते हैं दोनों के प्रेम की पूरी कहानी.

 

कैसे मिले रिंकू और प्रिया?

3/9
कैसे मिले रिंकू और प्रिया?

क्रिकेट और फिल्मी जगत, राजनीति और सिनेमा की दुनिया का मेल तो आपने पहले भी देखा होगा. लेकिन अब यहां सवाल ये उठता है कि आखिर राजनीति और क्रिकेट का मेल कैसे हो गया. बताते हैं कैसे ये सबकुछ संभव हुआ.

 

प्रिया की एक दोस्त के पिता क्रिकेटर

4/9
प्रिया की एक दोस्त के पिता क्रिकेटर

मीडिया को तूफानी सरोज ने खुद बताया कि प्रिया की एक दोस्त के पिता क्रिकेटर हैं, जो रिंकू सिंह को भी जानते थे. उन्हीं के माध्यम से रिंकू और प्रिया की मुलाकात हुई थी.

रिंकू के होम टाउन में तूफानी सरोज

5/9
 रिंकू के होम टाउन में तूफानी सरोज

दरअसल, तूफानी सरोज हाल ही में रिंकू के होम टाउन अलीगढ़ पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि प्रिया की एक दोस्त के पिता क्रिकेटर हैं. उनसे रिंकू सिंह की पहचान थी और उनके यहां आना जाना भी था. उन्हीं के जरिए दोनों की पहली मुलाकात हुई, जिसके बाद से दोनों में बातचीत शुरू हुई.

 

परिवार की तरफ से हामी

6/9
परिवार की तरफ से हामी

 तूफानी सरोज के मुताबिक पिछले कुछ समय से उनकी बेटी प्रिया और रिंकू एक-दूसरे के टच में हैं हैं और रिश्ते की बात आगे बढ़ी. रिंकू के घरवालों ने प्रिया के पिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. फिर थोड़ा सोच-विचार के बाद उन्होंने हामी भर दी और रोका कर दिया.

 

लखनऊ में सगाई और शादी

7/9
लखनऊ में सगाई और शादी

68 साल सपा नेता तूफानी सरोज ने कहा है कि 2024 में सांसद बनीं प्रिया फिलहाल बजट सत्र में व्यस्त हैं. वहीं रिंकू इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में बिजी रहेंगे. यानि दोनों के पास अभी समय कमी है. इसलिए फिलहाल रोका किया गया है. 

 

जौनपुर और अलीगढ़ में रिसेप्शन

8/9
 जौनपुर और अलीगढ़ में रिसेप्शन

बजट सत्र खत्म होने के बाद जैसे ही दोनों को समय मिलेगा पहले सगाई और फिर विवाह हो जाएगा. ये दोनों ही कार्यक्रम लखनऊ में किए जाएंगे. इसके बाद दो शहरों जौनपुर और अलीगढ़ में रिसेप्शन होगा. इस दौरान क्रिकेट और राजनीति जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.

 

टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा

9/9
 टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा

रिंकू सिंह की बात करें तो वो विशेष रूप से भारत की टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. वो जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे.